<br />#CMAshokGahlot #Sachinpilot #CongressRajasthan<br /><br />राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के नेता सचिन पायलट पर निशाना साधा है। एक होटल समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “जब सरकार संकट में थी और हम लोग करीब 34 दिन तक होटल में रुके रहें। सभी एमएलए होटल में मेरा इंतजार करते थे कि सरकार बचेगी या नहीं लेकिन विधायकों को मेरी बॉडी लैंग्वेज देखकर लगा, अब सरकार बच जायेगी।